हाजीपुर में हुई दिव्यांग टेंट संचालक की हत्या, गुस्साए लोगों ने शक के आधार पर एक युवक जमकर पीटा

हाजीपुर। बिहार में बेखौफ बदमाश एक के बाद एक हत्या की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला हाजीपुर का है, जहां अपराधियों ने एक टेंट संचालक की हत्या कर दी। टेंट संचालक का शव उसके ही कार्यालय से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ले की है। इधर, डीजे और टेंट संचालक की हत्या से गुस्साए लोगों ने शक के आधार पर मुहल्ले के ही रहने वाले एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर मौजूद रही। आक्रोशित लोगों ने आरोपी युवक की लात-घूंसों से जमकर पीटा। इस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मृतक के शव के पास से उसका मोबाइल और एक पिस्टल बरामद किया है।

मृतक की पहचान विनय कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है, जो जन्म से ही दिव्यांग था। मृतक के भाई विवेक ने बताया कि छोटू जन्म से ही दिव्यांग था लेकिन उसने इसे अपनी कमजोरी नहीं मानी और पूरे घर का भार अपने कंधे पर लेकर पूरी जिम्मेवारी के साथ संभाल रहा था। टेंट और डीजे के कारोबार में उसके तीन और पार्टनर राजीव, चंदन और गणेश राय शामिल हैं। इनमें राजीव और चंदन डीजे में भी पार्टनर थे। मृतक के भाई विवेक का आरोप है कि इन्ही तीनों ने विनय की हत्या की है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपोओ राघव दयाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है।

About Post Author