नीतीश राज में सड़क पर चलना हुआ मुश्किल! बदमाशों ने पीटने के बाद चाकू से किया हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में बेखौफ बदमाशों ने नर्सिंग स्टाफ पर चाकूओं से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वही जख्मी स्टाफ को पटना रेफर किया गया है। वही यह पूरी घटना शहर के हॉस्पिटल रोड की है। बता दे की एक दर्जन अपराधियों ने नर्सिंग स्टाफ पर चाकूओं से कई बार हमला किया। जिससे उसके शरीर पर 4 जगह गंभीर जख्म के निशान हो गये। वही घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि तीन-चार जगह पर चाकू मारी गयी है, उसकी स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। वही घायल की पहचान भागलपुर जिले के रंगहा थाना वार्ड 9 निवासी ओम प्रकाश ठाकुर के पुत्र तेजस के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, युवक गाढ़ा मानिक चौक स्थित नूतन कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है। उसका कहना है कि हर दिन की तरह वह सदर अस्पताल से प्रशिक्षण लेकर रिंग बांध स्थित डेरा जा रहा था। तभी अचानक अस्पताल रोड में 10 से 12 की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया। पहले उसे छानोटा व छोलन से पीटा गया, उसके बाद पीछे से चाकुओं से हमला किया गया। वही घायल तेजस की स्थिति गंभीर बनी हुई है उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि तेजस को पहले पीछे से आवाज दी गई फिर अपराधियों ने उसे पर हमला बोल दिया। वही इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर DSP ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed