नीतीश कुमार को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने दी बधाई

  • नीतीश कुमार की नेतृत्व में देशभर में जदयू का झंडा होगा बुलंद : उमेश कुशवाहा
  • लोकसभा व विधानसभा चुनावों में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी जदयू : उमेश कुशवाहा

पटना। सीएम नीतीश को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें बधाई एवं नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी। उक्त मौके पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार के मार्गदर्शन और अगुवाई में न सिर्फ जदयू बिहार की नंबर एक पार्टी बनेगी, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी हमारी पार्टी का व्यापक विस्तार होगा एवं आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में भी जदयू सफलता के नए कीर्तिमान और आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने आगे कहा कि जदयू का कार्यकर्ता होना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि और युगपुरुष श्रद्धेय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में काम करना मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य है। हमारी पार्टी न्याय के साथ समावेशी विकास के संकल्प पर चलते हुए समाजवादी संस्कार को जीवित रखने वाली देश की एकमात्र पार्टी है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने इस पार्टी को अपने संघर्ष और संस्कार से सींचा है। यही कारण है कि हमारी जड़ें इतनी गहरी हैं कि हमारे विरोधी लाख कोशिश करके भी उसकी थाह नहीं ले सकते। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से देशभर में जदयू के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की निगाहें हमारे नेता नीतीश कुमार पर टिकी हुई है। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में नीतीश कुमार ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो गांधी, जयप्रकाश नारायण, लोहिया, अंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर के समाजवादी विचारों को आगे बढाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज हमारे नेता विपक्षी एकता की धुरी बनकर उभरे हैं। देश की जनता को भी विश्वास है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही केंद्र में बैठी अलोकतांत्रिक सरकार को सत्ता से बेदखल किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का कार्यकाल बेहद प्रभावी और शानदार रहा। मुझे इस बात की खुशी है कि उनके मार्गदर्शन में हमें पार्टी के लिए कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। ललन सिंह का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ साथ ही भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

About Post Author

You may have missed