October 5, 2024

मसौढ़ी में सरकार के खिलाफ नारेबाजी, सांसद मीसा भारती बोलीं- स्मार्ट मीटर में कई हैं खामियां

मसौढ़ी, (पटना)। प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया। धरने में बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बहाने राष्ट्रीय जनता दल नीतीश सरकार को घेर रही है। ग्राहकों की मिल रही शिकायत का प्रमुख एजेंडा बनाकर राष्ट्रीय जनता दल ने राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ दी है। पार्टी सभी प्रखंड कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन कर स्मार्ट प्रीपेड मीटर को वापस लेने की मांग कर रही है। इसी कड़ी में मसौढ़ी धनरूआ पुनपुन प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया।धरने में बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।सांसद मीसा भारती ने राजद के धरने पर कहा है कि राज्य स्तरीय प्रदर्शन है। राजद पहले से यह आवाज उठाती रहीं है। स्मार्ट मीटर में कई खामियां हैं। सरकार को इसे वापस लेने की विचार करना चाहिए। राजद ने लोकसभा चुनाव में वादा किया था की मेरी सरकार बनेगी तो दो सौ युनिट बिजली मुफ्त दी जाएंगी। राजद अभी भी इस बयान पर कायम है। हमारी सरकार बनेगी तो मुफ्त बिजली दी जाएंगी। राजद पहले से यह आवाज उठाती रहीं है। स्मार्ट मीटर में कई खामियां हैं। सरकार को इसे वापस लेने की विचार करना चाहिए।मसौढ़ी में धरने की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष आदर्श कुमार आर्या उर्फ राकेश पंडित व मंच का संचालन भाई वीरेंद्र उर्फ किरी यादव ने कीइस दौरान धरने के शामिल कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने में स्थानीय विधायिका रेखा देवी ने कहा कि सरकार प्रीपेड मीटर को बंद करे। प्रीपेड स्मार्ट मीटर गरीबों के लिए नहीं है।पैसा नहीं रहने पर बिजली कट जाती है।जब उस समय पास में पैसा नहीं रहेगा तो बिजली कैसे रहेगी। अभी तो बिजली बिल अगले महीने में जमा कर देते हैं, लेकिन इसमें ऐसा नहीं है। बिजली कट जाने के बाद हमलोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो जाएंगे।धरना मुख्य रूप से पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन सहाय सहाय राजद नेता टनटन यादव पलटन सिंह उपेंद्र मुखिया मुखिया संघ के अध्यक्ष पिंकू कुमार प्रतीक पटेल बिट्टू यादव लाला यादव सदन मोहन मांझी रामानुज यादव संतोष कुमार अनमोल सहित अन्य कार्यकर्ताओं भी उपस्थित रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed