जहानाबाद में मांझी ने फिर दोहराई बेटे को सीएम बनाने की मांग, बोले- नीतीश अगर धक्का भी दे तो मैं उनके साथ हूं

जहानाबाद। हम पार्टी के नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शनिवार को जहानाबाद पहुंचे। वह जिले के मखदुमपुर बाजार में कोल्ड स्टोर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं महागठबंधन में ईमानदारी पूर्वक हूं और नीतीश कुमार पर मुझे पूरा विश्वास है। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आपने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की हैं, तो उन्होंने कहा कि इसमें हर्ज क्या है। संतोष कुमार सुमन में मुख्यमंत्री बनने लायक सभी काबिलियत है। अगर वह मुख्यमंत्री बनाए जाता है तो बिहार के विकास की गति और आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी। मैंने अपने 9 महीने के कार्यकाल को पूरी ईमानदारी पूर्वक किया। मेरे शासनकाल में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिल सकती। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार के साथ हूं, मुझे नीतीश कुमार किसी तरह का कोई भी धक्का देंगे तो भी मैं उनके साथ ही रहूंगा।
सीएम नीतीश पहले भी मुझे धक्का दिया पर वह जिस पार्टी में जाएंगे मैं उनके साथ रहूंगा : मांझी
उन्होंने कहा कि पूर्व में नीतीश कुमार एक धक्का दे चुके हैं। मेरे बेटे के पास दो दो मंत्रालय था। एक मंत्रालय हटा दिया गया। लेकिन इसकी शिकायत मैंने किसी से नहीं की। मुझे अफसोस भी नहीं है कि मंत्रालय से क्यों हटाया गया। मैंने कह दिया हैं कि मैं नीतीश कुमार के साथ ईमानदारी पूर्वक हूं। जीतन राम मांझी ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने यह घोषणा कि की तेजस्वी अगले चुनाव में मुख्यमंत्री के दावेदार होंगे, उस वक्त मैं साथ में खड़ा था। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार के साथ रहने का वादा कर चुका हूं। वह जिस पार्टी में जाएंगे मैं उनके साथ रहूंगा। मुख्यमंत्री का जो भी फैसला होगा उसको सदा मानूंगा।

About Post Author

You may have missed