बिहार में अब RCP टैक्स नही लगता है, फिर शिक्षक बहाली में देरी क्यों : आम आदमी पार्टी

  • सातवें चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों ने AAP सांसद संजय सिंह को लिखा पत्र

पटना। बिहार की राजधानी पटना में टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। वही इस आंदोलन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश, चंद्रभूषण कुमार, रंजीत कुशवाहा एवं नूतन पटेल धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों का समर्थन किया। जहां सातंवे चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें संसद में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से निवेदन किया गया है कि इस ज्वलंत मुद्दे को संसद में उठाने की कृपा करें। वही आप नेता बबलू प्रकाश ने कहा बिहार सरकार  शिक्षक अभ्यार्थीयों के भावनाओं के साथ खेल रही है। वही उन्होंने कहा की पिछले तीन सालों से बहाली की मांग को लेकर अभ्यर्थी संघर्ष कर रहे हैं। पिछले साल इसी धरनास्थल पर तेजस्वी यादव पहुंचे थे और नीतीश सरकार को खूब कोसा था। आज बिहार में तेजस्वी यादव सरकार में है लेकिन सत्ता मिलते ही शिक्षक अभ्यर्थियों से किया हुआ वादा भूल गए हैं। जबकि शिक्षा मंत्री उनके कोटे से है और बिहार में RCP टैक्स भी नहीं लगता है फिर शिक्षक बहाली में देरी क्यों। आम आदमी पार्टी बिहार सरकार से मांग करती है कि सातंवे चरण की बहाली प्रक्रिया को अविलंब पूरा करें।

About Post Author

You may have missed