PATNA : स्व नीरज मुखिया के पहली पुण्यतिथि पर निकाला कैंडल मार्च

  • पूर्व मंत्री समेत कई विधायक व बड़ी संख्या में पंचायत वासियों ने दिया श्रद्धांजलि

पटना,फुलवारीशरीफ। फुलवारीशरीफ प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नीरज कुमार के प्रथम पुण्यतिथि पर फरीदपुर बाजार में उनके कार्यालय में शोक सभा आयोजित किया गया। शोकसभा में नीरज मुखिया के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वही श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे नेताओं से स्वर्गीय नीरज मुखिया की पत्नी एवं परिजनों ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने एवं परिवार समेत पूरे पंचायत वासियों के उनके चहेते मुखिया जी की हत्या के मामले में न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई। रामपुर फरीदपुर पंचायत लगातार तीसरी बार निर्वाचित मुखिया स्वर्गीय नीरज कुमार को 1 साल पहले 14 दिसंबर को ही उनके कार्यालय के सामने अपराधियों ने उस वक्त गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था। जब सुबह-सुबह नीरज मुखिया आम जनता की समस्याएं सुनने के लिए वहां बैठे थे। वही इस शोकसभा की अध्यक्षता प्रसिद्ध यादव ने किया। पूर्व मंत्री श्याम रजक ने स्वर्गीय नीरज मुखिया को गरीबों का सच्चा सेवक बताए। विधायक गोपाल रविदास, पूर्व विधायक अरुण मांझी, नीरज मुखिया की पत्नी रूपा कुमारी एवं बड़े भाई मास्टर नुरज कुमार ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धांजलि दिए। इनके आलावा पंचायत समिति मो. अब्दुल हकीम, सरपंच विक्की यादव,  मोहन मंडल, फुलवारी प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव यादव, दिनेश रजक, नौबतपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार, अदला पंचायत के पूर्व मुखिया सतीश कुमार, अराप के रजनीश वर्मा कोरियावा पंचायत के पंचायत समिति नीरज कुमार, नौबतपुर के अंशु वर्मा , रामपुर फरीदपुर के पूर्व उपमुखिया रामएकवाल राय एवम पंचायत के तमाम लोगों ने भी नम आंखों से अपने शहीद नीरज मुखिया को  श्रद्धांजलि अर्पित की।

वही 1 साल गुजर जाने के बाद भी नीरज मुखिया के हत्यारों को पुलिस प्रशासन सजा नहीं दिला पाई है। 14 दिसंबर को दिन में स्वर्गीय नीरज मुखिया के पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के बाद देर शाम समर्थकों और परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला। नीरज मुखिया के सम्मान में निकाले गए कैंडल मार्च में रामपुर फरीदपुर की सैकड़ों की संख्या में जनता उमर पड़ी। देर शाम बुधवार को स्वर्गीय नीरज मुखिया के सहादत स्थल उनके कार्यालय के पास जमा लोगों ने नीरज मुखिया अमर रहे, नीरज मुखिया के हत्यारों को फांसी दो, हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करो, नीरज मुखिया के हत्याकांड का पर्दाफाश करो आदि जोरदार नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च फरीदपुर बाजार महेंद्र रोड और आसपास के इलाके में भ्रमण कर वापस फरीदपुर बाजार में कार्यालय के पास पहुंचा जहां 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

About Post Author

You may have missed