छपरा जहरीली शराबकांड के बाद प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, अबतक 30 लोग गिरफ्तार

छपरा। बिहार के छपरा में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में मौतों के बाद पुलिस ने कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। मशरक, इसुआपुर, अमनौर व मढ़ौरा में कई धंधेबाजों के ठिकानों को खंगाला गया। पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है और उनकी निशानदेही पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। धंधेबाजों की धड़पकड़ और तलाश के लिए एसपी संतोष कुमार ने मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। इसके अलावा दो और टीमों का गठन किया गया है। मशरक और इसुआपुर थाना इलाके में छापेमारी तेज की गई है। पुलिस छापेमारी के बाद से धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीओ और एसडीपीओ, सदर छपरा, मढ़ौरा और सोनुपर को आदेश दिया गया है कि मांझी, मशरक, मकेर और रसूलपुर के समीप स्थित अन्तर्राज्यीय, अंतरजिला चेक पोस्ट का भी संयुक्त रूप से निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करना होगा। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने और एहतियातन तौर पर इसुआपुर, मशरक, मढ़ौरा और अमनौर प्रखंडों के सीमावत्ती क्षेत्रों और प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण के आदेश दिए गए हैं। डीएम एसपी के निर्देश पर सर्वे टीम का गठन किया गया है। यह टीम घर-घर जाकर चेक कर रही है कि कोई बीमार व्यक्ति तो नहीं है। अगर कोई बीमार शख्स मिलता है, तो उसे तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उसकी जान बचाई जा सके।
30 लोग हिरासत में, अधिकारियों का दल छपरा पहुंचा
एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा कि छपरा शराबकांड में अबतक 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 17 शवों का पोस्टमार्टम हो गया है। ऐसी आशंका है कि इनमें से 12 लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है। वहीं, 5 मौतों को लेकर छानबीन जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस, मद्यनिषेध और एंटी लिकर टास्क फोर्स मिलकर छानबीन और छापेमारी में जुटी है। कार्रवाई का नेतृत्व सारण के रेंज डीआईजी और वहां के एसपी कर रहे हैं। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। वही जहरीली शराब से हुई मौतों की जांच के लिए मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के दो अधिकारियों का दल छपरा पहुंच गया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर संयुक्त आयुक्त मद्यनिषेध श्रीकृष्णा पासवान और उपसचिव मद्यनिषेध निरंजन कुमार जांच में जुट गए हैं। जल्द दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव को सौपेंगे।

About Post Author

You may have missed