PATNA : पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ समाजवादी नेता स्व डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई

पटना। वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा मनरेगा मैन के रूप में प्रसिद्ध स्व- डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि का आयोजन पटना यूथ होस्टल के सभागार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता 1974 बिहार आदोलन के प्रमुख स्तम्भ रघुपति सिंह के द्वारा किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा उनके अनुयायी एवं सहकर्मियों भाग लिया। वही इस अवसर पर सीतामढ़ी के किसान नेता ब्रजेश कुमार, वैशाली के सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पार्षद अवधेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं किसान नेता दिनेश कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता महेंद्र प्रताप, प्रदेश के पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, समाजसेवी राम बिहारी सिंह, समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, सोनू सिंह, भाजपा नेता सत्यनारायण सिंह, डॉक्टर रमन कुमार, समाजसेवी उपेंद्र सिंह, हल्ला बोल संगठन के अनुपम जी, श्रीकांत पासवान, रामनरेश सिंह संजय पासवान समेत कई लोग इस पुण्यतिथि समारोह में उपस्थित हुए।

वही इस सभा में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्य स्मृति में अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर यह सुझाव उभर कर सामने आया कि भारत-नेपाल मैत्री यात्रा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए। मनरेगा को खेती-किसानी से जोड़ा जाय। वैशाली को ऐतिहासिक धरोहर एवं पर्यटन स्थलो रूप में विकसित किया जाय। स्व रघुवंश प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा पटना एवं हाजीपुर के मुख्य चौराहे पर लगाई जाए। हाजीपुर महनार पथ का नामकरण डॉ. रघुवंश बाबू के नाम पर किया जाए।

About Post Author

You may have missed