पटना में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, 5 लाख नगद व 26 एटीएम कार्ड के साथ चेक बुक बरामद

पटना। पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना पुलिस के हाथ एक ऐसे साइबर अपराधी लगा है जो लोगों को 3 प्रतिशत की कमीशन पर रखकर ATM से पटना समेत अन्य राज्यों से पैसे की निकासी करवाते थे। पुलिस ने ATM के बाहर संदिग्ध हालत में देखे जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया, जहां छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपी के पास से 5 लाख कैश, 26 ATM सहित कई चेक बुक बरामद किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर सदर ASP ​​​​​​​स्वीटी सेहरावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाले है, जो पटना में पढ़ाई के नाम पर किराए का कमरा लेकर 5 महीने से पटना में रह रहा था। उसने फर्जी कागजात के आधार पर बैंक अकाउंट खोलवाकर ATM से पैसे की निकासी कर लेते हैं। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है, लेकिन गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। वही गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकार किया है अलग-अलग राज्यों में लोगों को कमीशन पर रखकर काम इसी तरह से काम कराया जा रहा है। पटना में पिछले 5 महीने के अंतराल में 50 लाख से अधिक की निकासी कर चुका है। फिलहाल बरामद मोबाइल के नंबरों की सीडीआर को खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि गिरोह के तार पटना के अलावा और कौन-कौन शहरों से जुड़े हैं और गिरोह का संचालनकर्ता कौन है।

About Post Author