पटना में CTET परीक्षा केंद्र पर आग लगने से अफरा-तफरी, परीक्षार्थियों में मचा हड़कंप

पटना। राजधानी पटना में मंगलवार को सीटेट की परीक्षा दे रहे छात्रों के परीक्षा केंद्र आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। पीरबहोर थाना क्षेत्र के खुदाबख्श लाइब्रेरी के निकट परीक्षा केंद्र में आग लगने की घटना हुई। यहां करीब 100 के करीब परीक्षार्थी जिस केंद्र में परीक्षा दे रहे थे वहीं अचानक से आग लग गई। धुआँ उठता देकर परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। आग कैसे लगी इसे लेकर कुछ भी स्पष्टता नहीं है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। हालांकि राहत की बात रही कि समय रहते वहां से सभी लोग बाहर निकल गए जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं घटना के बाद भयाक्रांत छात्रों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने परीक्षा रद्द करने की मांग की है। परीक्षार्थी प्रथम पाली की परीक्षा दे रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ।

About Post Author

You may have missed