बक्सर में गायिका देवी के कार्यक्रम में बेकाबू भीड़ ने जमकर चलाई कुर्सियां, भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस का लाठीचार्ज

बक्सर। बिहार के बक्सर में संत समागम के तीसरे दिन गुरुवार को लोग गायिका देवी के कार्यक्रम में जमकर कुर्सियां चलीं। अहिरौली में मशहूर फिल्म स्टार कल्लू उर्फ अरविन्द अकेला और प्रसिद्ध गायिका देवी जब स्टेज पर गाने के लिए पहुंचे तो भीड़ बेकाबू हो गई। दर्शकों बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने समझाने की कोशिश की। तो कुर्सियां फेंकना शुरू हो गया। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस वालों को लाठीचार्ज करना पड़ा। 1 घंटे बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाया। इसमें 2 सिपाही घायल भी हुए हैं। वही सका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि स्टेज से अरविन्द अकेला लोगों की समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भीड़ कुर्सियां फेंकने में लगी है। कार्यक्रम में काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा। बार-बार पुलिस द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने को अपील की जा रही थी। वहीं करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस भीड़ को संभालने में कामयाब हो सकी। इसके बाद जाकर कार्यक्रम शुरू किया जा सका।

जानकारी के अनुसार, बक्सर में 7 नवंबर से ही श्रीराम कर्म भूमि न्यास द्वारा सनातन संस्कृति समागम के साथ संध्या में साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार चल रहा है। गुरुवार को सूची के अनुसार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का कार्यक्रम होने वाला था, लेकिन सुबह में किसी खास शूटिंग के कारण निरहुआ नहीं पहुंचे हुए थे। अचानक कल्लू और देवी का प्रोग्राम रख दिया गया। हालांकि दर्शकों में इसको लेकर कोई नाराजगी नही थी। क्योंकि सभी कल्लू और देवी को भी सुनना पसंद करते है, लेकिन कार्यक्रम रात 10 बजे के बाद से शुरू हुआ। जैसे ही दोनों स्टार स्टेज पर पहुंचे भीड़ बेकाबू हो गई। जिसके बाद गायक कल्लू द्वारा सभी को हाथ जोड़ शांत रहने का प्रयास किया गया। वहीं पुलिस द्वारा भी बार बार लोगों से अपील की गई कि शांति बना कर रखें। बता दें कि हर रोज से गुरुवार की रात वाली कार्यक्रम में भीड़ तिगुनी बढ़ गई। पुरुषों के साथ-साथ भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी पहुंची हुए थे।

About Post Author

You may have missed