September 11, 2024

आख़री सोमवारी पर जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब, मंदिरों और शिवालयों में शिव कथा का आयोजन

फुलवारीशरीफ़, अजित। श्रावण मास की आखिरी सोमवारी पर फुलवारीशरीफ संपतचक जानीपुर परसा  बाजार अनीसाबाद बेउर गौरीचक संपतचक के गोपालपुर इलाहीबाग एतवारपुर कुरथौल ईसापुर कुरकुरी हिंदूनीवाल्मी भूसौला दानापुर चक मूसा नकटी भवानी विभिन्न इलाकों में बेलदारी चक सिरपतपुर  बजरंगबली कॉलोनी पुलिस कॉलोनी राष्ट्रीय गंजपलंगा चिलबिली नदियावा इस्माइलपुर सुईथा बहादुरपुर आलमपुर गोंणपुरा पहाड़पुर चितकोहरा रामकृष्ण नगर जगनपुरा खेमनी चक संजय नगर ढेलवा भूपतीपुर सिपारा महावीर मन्दिर महावीर नगर बेउर और आसपास के तमाम मंदिर और शिवालयों में सावन माह के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक करने श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। महावीर नगर महावीर मंदिर बेउर के सचिव बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि चुकी आज पूर्णिमा रक्षा बंधन और सोमवार तीनों का अदभुद संयोग होने के कारण ज्यादा भीड़ थी। सबसे पहले तीनों पुजारी जी सरकारी पूजा किए उसके बाद पाँच बजे से आमलोगों के लिए मंदिर खोला गया। समिति सदस्य पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहे। शाम को पंचमुखी महादेव का श्रंगार किया गया। फुलवारीशरीफ़ थाना परिसर में शिव मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था वहीं चकमूसा नकटी भवानी शिव मंदिर के पुजारी भारत प्रसाद ने बताया कि सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं का जन सैलाब जल अभिषेक करने उमरा रहा जहाँ देर शाम शिव भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed