खगड़िया में चुनाव प्रचार थमते ही इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने की गोलीबारी, सीसीटीवी से जांच करने में जुटी पुलिस

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिलें में दूसरे चरण में बुधवार को होने वाले नगर पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार का शोरगुल थमते ही अपराधियों की गोली की आवाज गूंजने लगी है। जिससे इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। मामला जिले के बेलदौर बाजार की है। जहां सोमवार की देर रात सब्जी मंडी के आर्यभट्ट स्कूल के समीप अपाचे बाइक पर बैठे दो युवक ने हथियार लहराते हुए बेलदौर काली स्थान के समीप सरे बाजार फायरिंग कर स्थानीय लोगों में दहशत कायम कर दिया। चुनावी माहौल के बीच सरे बाजार हुए फायरिंग से नगर पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मच गई है। इधर प्रत्याशी एक दूसरे को बदनाम करने के लिए आरोप लगाते फिर रहे हैं। इधर गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और इसे पुलिस प्रशासन की लापरवाही बताया। बेलदौर के थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि गोलीबारी की जानकारी मिली है। हमलोग अभी क्षेत्र में ही हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल को रंजिश बनाने के लिए या किसी प्रत्याशी का माहौल बिगाड़ने के लिए असमाजिक तत्वों के द्वारा गोलीबारी की जानकारी मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है। इसमें जो भी संलिप्त होंगे, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, बेलदौर नगर पंचायत में आगामी 28 दिसंबर को चुनाव होगी। जिसको लेकर प्रत्याशी एक दूसरे को बदनाम करने और मतदाताओं में दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed