PATNA : पालीगंज में चोरी की घटना में शामिल सात अपराधी गिरफ्तार

पटना। पालीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चोरी की घटना में शामिल सात अपराधियो को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। जिसकी जानकारी पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गुरुवार को दिया। जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी सज्जू खान के पुत्र फिरोज खान के घर का ताला तोड़ 2 सितम्बर की रात अज्ञात अपराधियो ने गहना जेवरात व मोबाइल की चोरी कर लिया था। जिसकी प्राथमिकी पीड़ित ने 3 सितम्बर को पालीगंज थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ चोरी करने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा अनुसंधान करने के दौरान पालीगंज थाना क्षेत्र के पिपरदाहा बंगला गांव निवासी मुरारी बिंद के 22 वर्षीय पुत्र टाइगर उर्फ कुणाल कुमार, उसी गांव निवासी शिव बिंद के पुत्र ऋषिकेश कुमार, कुरकुरी गांव निवासी विश्वनाथ वर्मा के अजित कुमार, भगजोगा गांव निवासी टुन्नू यादव के 19 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार, भेड़रिया गांव निवासी राजेश्वर तिवारी के 22 वर्षीय पुत्र रविशंकर कुमार तिवारी, खिरिमोड थाना के चौरी गांव निवासी दिनेश राम के 19 वर्षीय पुत्र तन्नू कुमार व भोजपुर जिला के सहार थाना अंतर्गत खैर गांव निवासी देवनन्दन सिंह के पुत्र लाल बहादुर सिंह का नाम सामने आया। जिसपर पालीगंज पुलिस ने कार्यवाई करते हुए उन सात अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया। वही उन अपराधियो के पास से पांच एंड्रॉयड व दो कीपैड मोबाइल भी बरामद हुई है। इस मामले में पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि टाइगर उर्फ कुणाल कुमार एक शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज है। साथ ही कुणाल कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ 25 से 30 कांडों में संलिप्त रहने की बात स्वीकारी है। सभी गिरफ्तार अपराधियो को जेल भेजा गया है।

About Post Author

You may have missed