बांका में अपराधी के नापाक इरादों पर पुलिस ने फेरा पानी, क्राइम होने से पहले एक बदमाश गिरफ्तार

  • एक देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस बरामद

बांका। बड़ी खबर बांका से आ रही है, जहां पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक शक्स को गिरफ्तार किया है। वही यह बड़ी सफलता बांका पुलिस को छापेमारी अभियान के दौरान मिली है। वही इस मामले को लेकर टाउन थानाध्यक्ष शंभुनाथ यादव ने बताया की जिलें के चक्काडीह गांव से अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। वही उनके पास से एक देशी कट्टा व 13 जिंदा कारतुस बरामद हुआ है। वही गिरफ्तार आरोपी बांका जिला के चक्काडीह गांव निवासी कृष्ण मोहन वैद्य का पुत्र बादल यादव है। मिली जानकारी के अनुसार, हांका पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि चक्काडीह गांव के कुख्यात अपराधी राजेश यादव अपने भतीजा बादल यादव की सहयोग से पड़ोसी कुंदन यादव की हत्या करने की उद्देश्य से उनके घर के सामने प्लानिंग कर रहा था। वही इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने बांका SDPO विपिन बिहारी को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वही निर्देश मिलते ही बांका SDPO ने टाउन थानाध्यक्ष शंभु यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर सूचना का सत्यापन करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश पारित किया। जिस पर कार्रवाई करते हुए चक्काडीह गांव स्थित राजेश यादव के घर का पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी किया। पुलिस की भनक लगते ही राजेश यादव फरार होने में कामयाब हो गया। वहीँ इस मौके पर फरार हो रहे बादल यादव को देशी कट्टा व जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रर्वाई किया जा रहा है। गठित टीम में दारोगा छोटु कुमार, दारोगा दीपनारायण यादव, सहायक अवर निरिक्षक अमरेन्द्र कुमार समेत अन्य सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

About Post Author

You may have missed