लूटे गए मोबाइल के साथ तीन बंदी, सरगना समेत चार अन्य फरार
मसौढी: कादिरगंज पुलिस ने बीते सोमवार को छापेमारी कर लूटे गए मोबाइल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया। हालाकि इस घटना का सरगना समेत चार आरोपित फिलहाल फरार बताए जाते हैं। गौरतलब है कि बीते शनिवार की देर शाम कादिरगंज थाना के लालबाग गांव के सतीश कुमार का कीमती मोबाइल गांव के सामने मनकीपर-साईं रोड के पास दो बाइक पर सवार सात बदमाशों ने उस वक्त झपट लिया था जब वह मोबाइल से बात करते हुए शौच के लिए बधार में जा रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश हरला की ओर भाग निकलें थे। इस संबंध में सतीश कुमार ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इधर सतीश द्वारा बताए गए बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने धनरूआ थाना के चककिश्तीपुर गांव के संटू कुमार के घर पर बीते सोमवार को छापेमारी कर लूटे गए मोबाइल के साथ संटू को गिरफ्तार कर लिया। संटू की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर इस घटना में शामिल उसी गांव के रजनीश कुमार व बम यादव उर्फ विेवेक कुमार को उनके घरों से दबोच लिया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वे मौज मस्ती के लिए शनिवार को लूट की नीयत से निकले थे। उन्होंने बताया कि उनके गिरोह का सरगना धनरूआ थाना के रमनीबीगहा गांव का अनुज कुमार है। पुलिस ने जब उसके घर पर दबिश डाली तो वह फारार था। इधर पुलिस गिरफ्तार संटू कुमार, रजनीश कुमार व बम यादव को मंगलवार को जेल भेज दी। जबकि सरगना समेत अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी।
