जलजमाव के खिलाफ परेशान लोगों ने किया बाइपास रोड को जाम

पटना सिटी। नगर निगम के कुम्हरार नया टोला के डाबर गली में अभी तक जलजमाव बना है। लोग उसी से होकर हर दिनचर्या को अंजाम दे रहे हैं। संक्रामक बीमारियों के भी शिकार हो रहे। ऐसे में परेशान लोगों ने मंगलवार को पुरानी बाइपास में बांस-बल्ला से जाम कर आगजनी कर यातायात को बुरी तरह बाधित कर दिया। बाद में पहुंची अगमकुआं थाना की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया। दीना यादव का कहना था कि लोग डायरिया, डेंगू, टाइफाइड आदि का शिकार हो रहे। छात्रों का स्कूल, महिलाओं और बुजुर्गों का जलजमाव के बीच घर से निकलना मुश्किल हो गया है। रोड जाम के कारण आफिस और जरूरी काम से जाने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। वार्ड 55 की पार्षद कंचन देवी का कहना था कि स्टीमेट बनने के बाद टेंडर हो चुका है। जल्द काम शुरू होगा और इसके पूरा होने के बाद जनता की परेशानियां दूर होंगी।

About Post Author

You may have missed