CORONA UPDATE : बिहार में मरीजों का आंकड़ा 12 सौ के करीब, पटना में दो मिले

पटना। लॉकडाउन में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के बिहार आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बिहार में रविवार को अभी 15 नए मरीज मिले हैं। बिहार में आज अब तक 48 मरीज मिले हैं।
जिसमें सासाराम से 14 और पटना के पटेल नगर से 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1193 हो गई है। इसके पहले बीती रात्रि कोरोना के 33 नए मरीज मिले थे। जिसमें
मधुबनी से 14, आरा से 6, समस्तीपुर से 3, सिवान से 2, ‌जमुई से 2, पुर्णिया से 2, कैमूर से 1, लखीसराय से 1, भागलपुर के सुलतानगंज से 1, पटना के नोबतपुर से 1 मरीज मिले। सबसे अधिक आज सासाराम में कोरोना मरीज मिले हैं, वही पटना में दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
बीते शनिवार को कोरोना के 113 नए कोरोना मरीज मिले, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1145 हो गई। वहीं कोरोना से अब तक 473 मरीजों ने जंग जीत ली है, जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।

About Post Author