भागलपुर में मकान बनाने के विवाद जमकर बवाल, गोली लगने से एक युवक की मौत

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में जहां ईशीपुर बाराहाट क्षेत्र के ईशीपुर गांव में देर रात अरूण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता का कहना है कि उसने गुंजन देवी से मकान खरीदा था। जिसके एवज में 35 लाख रुपया गुंजन देवी को दिया गया था। उसके बाद भी वह लोग मकान खाली नहीं कर रहे थे और मकान खाली करने के एवज में 15 लाख रुपया की मांग की गई थी। इन लोगों के तरफ से पैसे नहीं देने के कारण बेटे की हत्या कर दी गई। पहले हुए विवाद की सूचना थाने को भी दी गई थी। लेकिन थाने ने कोई कार्रवाई नहीं किया और सिर्फ बयान लेकर छोड़ दिया था। जिसके कारण उन लोगों का मनोबल बड़ा और देर रात हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।

मृतक के पिता का कहना है कि बेटे की हत्या में गुंजन देवी उनके पति सूचित महतो, साधु महतो, रंजीत और योगेश यादव के द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। जिसको लेकर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वही पिता का कहना है कि पुलिस ने अगर एक्शन लिया होता तो आज उनका बेटा जिंदा होता।

About Post Author

You may have missed