गया में सिपाही ने थाने की छत से कूदकर दी जान, कई दिनों से था तनाव में

गया। जिले में एक सिपाही ने थाने की छत से कूदकर जान दे दी। इसके बाद से थाने में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वह कई दिनों से तनाव में चल रहा था, इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान सिविल लाइन्स थाने के चालक संदीप कुमार के रूप में हुई है।

घटना के बारे में बता दें कि बीते दिनों गया शहर के राय काशी नाथ मोड़ के पेट्रोल पंप गोलंबर के पास संदीप कुमार ने साधु को धक्का मार दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने संदीप की पिटाई भी की थी। इससे संदीप कई दिनों से तनाव में था।

शनिवार की शाम अचानक संदीप ने थाने की तीन मंजिला मकान से कूद लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी जब थाने के अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

About Post Author

You may have missed