महागठबंधन सरकार में कांग्रेस के बनेंगे तीन मंत्री, बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने दी जानकारी

  • सोमवार तक मंत्रियों का लिस्ट फाइनल हो जाएगा : भक्त चरण दास

पटना। बिहार में महागठबंधन की सरकार बन जाने के बाद मंत्रिमंडल का स्वरूप तय करने की कवायद तेज हो गई है। 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने वाला है। इसमें महागठबंधन के घटक दलों के विधायक मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मंत्री बनने वालों का नाम फाइनल करने में कांग्रेस, आरजेडी और जदयू के नेता व्यस्त हैं। इस बीच, सरकार में कांग्रेस की भागीदारी की तस्वीर साफ हो गई है। सरकार में कांग्रेस कोटे से तीन मंत्री ही शामिल होंगे। इसकी जानकारी बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने दी है। कांग्रेस की ओर से 4 सीटों की मांग पहले से की जा रही थी। लेकिन पार्टी को 3 से ही संतोष करना पड़ा। महागठबंधन के नेताओं से बातचीत के बाद भक्त चरण दास ने मीडिया को दिए बयान में यह बात बताई। उन्होंने कहा कि तत्काल कांग्रेस से दो मंत्री ही शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य में होने वाले कैबिनेट के विस्तार में पार्टी से एक मंत्री को शामिल किया जाएगा। अभी तक कांग्रेस के उन नेताओं का नाम तय नहीं किए गए हैं, जो मंत्री बनने वाले हैं।

वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री पद के लिए कांग्रेस पार्टी में जिन नेताओं के नामों पर चर्चा चल रही है उनमें प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पार्टी के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, शकील अहमद खान और राजेश राम शामिल हैं। प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया कि अभी इनमें से किसी का नाम फाइनल नहीं किया गया है। सोमवार तक लिस्ट फाइनल हो जाएगा। वही यह बताया जा रहा हैं की राजद और जदयू के बीच मंत्रिमंडल के लिए 50-50 का फार्मूला बना है बीजेपी के मंत्रियों के विभाग राजद को मिल सकते हैं कांग्रेस पार्टी को जदयू कोटे से मंत्रिमंडल में पद दिया जाएगा।

About Post Author