प्रदेश के बाद जिलों में ईडी के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसजन,जमकर किया विरोध-प्रदर्शन

पटना।देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ आज दूसरे दिन भी राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सूबे की राजधानी पटना की सड़कों पर उतरे कांग्रेस नेताओं के द्वारा ईडी कार्यालय पर विरोध के बाद आज जिला कांग्रेस कमिटियों ने अधिकांश जिले के समाहरणालयों पर धरना दिया।इस बाबत बताते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि देश की वरिष्ठ नेताओं में से एक कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी का स्वास्थ्य खराब है, अभी हाल में वो अस्पताल से बाहर आई हैं। ऐसे में ईडी के आड़ में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा नाहक ही उन्हें परेशान करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। ईडी स्वयं यह स्पष्ट कर चुका है कि उनके सवालों की फेहरिस्त खत्म हो चुकी है बावजूद उन्हें सम्मन जारी कर पूछताछ को बुलावा भेजा जा रहा है। इसी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पहले प्रदेश की राजधानी में स्थित ईडी कार्यालय पर धरना देकर घेराव किया और अब जिला कांग्रेस कमिटियों ने अधिकांश जिला मुख्यालय और समाहरणालय पर केंद्र की निरंकुश सरकार के खिलाफ धरना देकर भाजपा को सत्ता मद से निकलने के लिए धरना प्रदर्शन किया है।

 

 

 

 

About Post Author