BIHAR : कांग्रेस विधायका का निलंबन वापस, कांग्रेसियों में खुशी की लहर

मधुबनी। कांग्रेस पार्टी से निलंबित चल रही बेनीपट्टी विधायक भावना झा की घर वापसी हो गई है। कांग्रेस आलाकमान ने उनके निलंबन को वापस ले लिया है। इसकी घोषणा होते ही विधायक भावना झा ने कहा कि इसके लिए पार्टी आलाकमान बधाई का पात्र है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो देश को दिशा व दशा प्रदान कर सभी को एक साथ लेकर चलने का काम करती आई है। इस खबर के बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर है।
विधायक भावना झा ने कहा कि मैं कभी भी पार्टी से अलग नहीं थी। पार्टी के हर कार्यक्रम में भाग लेने का काम किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल हरसंभव बढ़ाने का काम किया। मैं कांग्रेस में थी व रहूंगी। विधायक प्रतिनिधि सुभाष झा नन्कू ने बताया कि पार्टी आलाकमान के निलंबन वापसी के निर्णय से बेनीपट्टी में कांग्रेस का जनाधार मजबूत होगा। हालांकि, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा ने पार्टी स्तर पर अब तक पत्र प्राप्त नहीं होने का हवाला देते हुए प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।
बता दें कि विगत लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. शकील अहमद के समर्थन में चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार करने के कारण कांग्रेस ने विधायक भावना झा को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया था। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल वोरा ने बिहार प्रभारी को निलंबन वापसी का पत्र भेज दिया है। विधायक भावना झा के पार्टी में वापसी पर कांग्रेस नेता बैद्यनाथ झा, कांग्रेस महिला सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. मीनू पाठक, विजय चौधरी, दीपक झा मंटू, सुकेश झा, प्रो. केसी पाठक आदि ने उन्हें बधाई दी।

About Post Author

You may have missed