Big breaking-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के पटना स्थित आवास में लूटपाट, सुशासन की धज्जियां..

पटना।राजधानी पटना में बेहताशा अपराधिक घटनाओं में वृद्धि के बीच अपराधियों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के पटना के कौटिल्य नगर स्थित आवास में बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम देकर नीतीश सरकार के सुशासन के दावों की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के पटना स्थित आवास को कल रात अपराधियों ने लूट कर खाली कर लिया। इस घटना के साथ साथ बिहार की नीतीश सरकार के सुशासन की इमेज को भी अपराधियों ने फिनिश कर दिया। राजधानी पटना में सुबह से ही इस बात की चर्चा जबर्दस्त है कि बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के निजी आवास में भी चोरों ने लूटपाट की है। उनके आवास पर परिजनों की उपस्थिति में अपराधियों ने लूटपाट की है।पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कौटिल्य नगर स्थित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के निजी आवास में चोरों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। गत रात्रि मनबढ़े अपराधियों ने वीआईपी इलाका समझे जाने वाले कौटिल्य नगर,जहां दर्जनों वरिष्ठ राजनेताओं का आवास है,वहां लूटपाट की इस बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। गौरतलब है कि जिस वक्त घर में चोरी हुई, उस वक्त उनके परिजन घर में ही मौजूद थे। यहां तक की ड्यूटी में तैनात हाउस गार्ड भी घर के आसपास ही थे, उसके बावजूद चोरी की यह वारदात हो गई। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इस वक्त दिल्ली में है, जबकि परिजन पटना में है। रात तकरीबन ग्यारह बजे सभी अपने कमरे में सोने चले गए। जिसके बाद चोरों ने मदन मोहन झा के कमरे में ही घुसकर उसे खंगाला है। परिजनों ने बताया कि सुबह जब दरवाजा खोलने की कोशिश की तो अंदर से बंद मिला। जिसके बाद दरवाजे को धक्के मार तोड़ा गया तो पाया कि अलमीरा खुला है और कमरे का सामान बिखड़ा पड़ा है। वहीं ड्यूटी में तैनात हाउस गार्ड को भी इसकी भनक तक नहीं लगी।बताया जा रहा है कि चोर चहारदीवारी फांदकर खिड़की का ग्रिल तोड़ कमरे में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल एयरपोर्ट थाना की पुलिस चोरी के मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। इसी माह चोरों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के दरभंगा स्थित आवास में भी लूटपाट हुई थी। राजधानी पटना में इस बड़े घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

About Post Author

You may have missed