राजधानी पटना में 25 नई सीएनजी बसों का शुरू होगा परिचालन, जानिए क्या होगा न्यूनतम किराया

पटना। राजधानी पटना में सरकारी परिवहन में सुधार लाने तथा लोगों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी पहल की है। जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में बहुत जल्द 25 नई सीएनजी बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा हैं की गांधी मैदान से पटना सिटी और दानापुर होते बिहटा तक 25 सीएनजी एसी बसें चलेंगी। रजिस्ट्रेशन और परमिट का काम चल रहा है। जनवरी तक परिचालन की शुरुआत की तैयारी है। बताया जा रहा हैं की सीएनजी एसी बस का न्यूनतम किराया 11 रुपए लगेगा। नॉन एसी सीएनजी बस का न्यूनतम किराया 6 रुपए है।
जानिए पटना के रूट के अनुसार क्या होगा किराया
बताया जा रहा है कि नई सीएनजी बसों का न्यूनतम किराया गांधी मैदान से पटना जंक्शन का 11, दानापुर का 35, जीरोमाइल का 30 और सगुना मोड़ का 31 रुपए किराया लगेगा। वही सीएनजी एसी बस में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। ड्राइवर सीट और अंतिम यात्री सीट के पास सीसीटीवी कैमरा लगा है। किसी तरह की अनहोनी होने पर इमरजेंसी बटन का इस्तेमाल कर सकती हैं। सीसीटीवी कैमरा और इमरजेंसी बटन की मॉनिटरिंग ऑनलाइन होगी। इसकी सूचना सीधे प्रशासन के पास जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और इमरजेंसी बटन भी लगाया गया है। वही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा रूट नंबर 555, 888, 111ए, 222, 777, 100 आदि पर सीएनजी एसी बसों का परिचालन किया जाएगा। करगिल चौक से पटना साहिब स्टेशन, फुलवारी एम्स, एयरपोर्ट से गांधी मैदान, दानापुर, सगुना मोड़, बेली रोड, बाइपास जीरोमाइल, बिहारशरीफ, हाजीपुर सहित अन्य रूटों पर दो-तीन एसी सीएनजी बसों का परिचालन किया जाएगा। एसी बस 32 सीटर है। 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगी।

About Post Author

You may have missed