पटना में मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम शुरू, इन विभागों से जुड़े लोगों की शिकायतों को सुन रहे नीतीश

पटना। आज जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की शिकायत सुन रहे हैं और ऑन स्पॉट अधिकारियों को उनकी समस्याओं को दूर करने का निर्देश देंगे। जनता दरबार में सीएम ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास ए‌वं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना ए‌वं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की शिकायत सुनेंगे। जनता दरबार को लेकर संबंधित विभागों को पहले ही तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। जनता दरबार में संबंधित विभाग के सभी मंत्री और बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के बगल में बनाए गए हॉल में आज भी जनता दरबार लगेगा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों में से ही जिला प्रशासन उन लोगों को जनता दरबार लेकर आएगा, जिन्होंने कोरोना का टीका ले लिया है और कोरोना जांच में वे नेगेटिव आए हों। ऐसे में आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को जनता दरबार में बुलाया जाएगा। 8 मई को जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री ने 106 फरियादियों की शिकायत सुनी। सीएम ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामले के निपटारे का निर्देश दिया। जिन विभागों से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई हुई, उनके मंत्री भी इस दौरान मौजूद थे।

About Post Author