बरौनी और बाढ़ बिजली घर की इकाइयों का लोकार्पण करेंगे सीएम नीतीश, 27 नवंबर को होगा कार्यक्रम

बिहार। बिहार सरकार आगामी 27 नवंबर को बाढ़ और बरौनी को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। आपको बता दें कि बरौनी बिजली घर की 9वीं इकाई और बाढ़ बिजली घर की पहली इकाई का लोकार्पण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 नवंबर को करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, बरौनी बिजली घर से बिहार को 250 मेगावाट और बाढ़ बिजली घर से बिहार को 660 मेगावाट की व्यापारिक बिजली का उत्पादन मिलेगा। जिसके बाद बिहार बिजली के क्षेत्र में और भी संपन्न होकर सामने आएगा। जानकारी के अनुसार, दोनों बिजली घरों से बिहार को इसी महीने से बिजली मिलने लगी है। वही लोकार्पण समारोह में सीएम के साथ ही केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के अलावा एनटीपीसी के आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

बता दे की अभी बाढ़ बिजली घर की 660 मेगावाट की इस इकाई से बिहार को 401 मेगावाट बिजली मिल रही है। वहीं बाढ़ के स्टेज दो की 1320 मेगावाट की दो यूनिट से बिहार को पहले ही 1198 मेगावाट बिजली मिल रही है। दूसरी ओर बरौनी के 250 मेगावाट क्षमता वाली नौवीं इकाई में बीते एक नवंबर से ही व्यावसायिक विद्युत उत्पादन शुरू हो चुका है। बताया जा रहा हैं कि इसके लिए सभी तैयारियों को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वही बता दे की 15 दिसंबर 2018 को बिहार सरकार ने बरौनी बिजली घर को एनटीपीसी के हवाले कर दिया था। इसके बाद एक मार्च 2020 को बरौनी एनटीपीसी के स्टेज दो के 250 मेगावाट क्षमता वाली आठवीं इकाई से उत्पादन शुरू हुआ था। अब नौवीं इकाई से उत्पादन शुरू हुआ है जिसका लोकार्पण हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार जनवरी 2018 में भी बरौनी बिजली घर का दौरा कर चुके हैं।

About Post Author

You may have missed