मोतिहारी में बढ़ा चोरों का आतंक, थाने के करीब से उखाड़ ले भागे ATM मशीन

मोतिहारी, बिहार। मोतिहारी के कोटवा बाजार स्थित स्टेट बैंक के मुख्य गेट पर दो एटीएम मशीन जिसमे एक में पास बुक प्रिन्ट होता है और दूसरे में कैश निकाला जाता है। चोरों ने पास बुक प्रिन्ट होने वाले एटीएम को छुआ तक नहीं और कैश वाले एटीएम को उखाड़ कर लेते चले गए। रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक एटीएम बन्द रहता है। इसी दौरान चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया। बताया जा रहा हैं की रविवार होने के कारण से शानिवार को ज्यादा कैश एटीएम में डाला गया था। एटीएम में कितना कैश डाला गया था या कितने कैश की चोरी हुई।

वही अब बैक खुलने पर पता चल सकेगा। एटीएम चोरी की जानकारी मिलने के बाद कोटवा पुलिस मौके पर पहुंचकर गार्ड से पूछताछ करते हुए का वीडियो बनाया। जबकि कोटवा थाना को मालूम है कि इस एटीम पर रात में बैंक के कोई भी गार्ड की ड्यूटी नहीं रहती है, ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी थी कि वो मुख्यबजार के एटीएम पर निगरानी रखे।

About Post Author

You may have missed