सीएम नीतीश का अगवानपुर दौरा 26 को, एसडीओ ने किया निरीक्षण

बाढ़। बाढ़ के नवनियुक्त एसडीओ सुमित कुमार पदभार ग्रहण करते ही लंबित कार्यों के निपटारा करने में जुट गए हैं साथ ही मुख्यमंत्री के सभा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाना बहुत बड़ी जिम्मेवारी है और इसके लिए उन्होंने पूरी तरह कमर कस ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 26 फरवरी को अगवानपुर दौरा को ले बाढ़ के नवनियुक्त एसडीओ सुमित कुमार ने सभा स्थल का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ बाढ़ के बीडीओ सहित राजग कार्यकर्ता मौजूद थे।

बता दें कि 26 फरवरी को सीएम नीतीश कई घोषणाएं करने के साथ ही अगवानपुर में आंगनवाड़ी केंद्र सोलंकी गुजरिया टोला, जो मॉडल केंद्र बना है उसका भी उद्घाटन करेंगे। सूत्र बताते हैं कि सीएम नीतीश बाढ़ को जिला भी घोषित करने की घोषणा कर सकते हैं। सीएम नीतीश के बाढ़ दौरे को लेकर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह चौकस है। बताया जाता है कि इस सभा में लगभग 25 हज़ार लोगो की भीड़ जुटने की संभावना है। मुखिया मुन्ना कुमार ने बताया कि बाढ़ में सीएम नीतीश की यह ऐतिहासिक सभा होगी।

About Post Author

You may have missed