PATNA : मंत्री जमा खान के दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुये सीएम नीतीश

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू पथ स्थित अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। बौद्ध भिक्षुओं ने भी मुख्यमंत्री को भगवान बुद्ध की तस्वीर भेंट की। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मंत्री संजय कुमार झा, अशोक चौधरी, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज, सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास, अजमेर शरीफ के गद्दीनशीं सैयद अनवर फरीदी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधान पार्षद संजय सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व सांसद मोनाजिर हसन, पूर्व मंत्री रंजू गीता, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डॉ. अब्दुल हई सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed