BREKING NEWS : डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन का इस्‍तीफा

नई दिल्‍ली। भारत की राजधानी दिल्‍ली में बड़ी सियासी उठापटक के बीच बड़ी खबर आ रही हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने इस्‍तीफा दे दिया है। वही दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल ने इन दोनों के इस्‍तीफे स्‍वीकार कर लिए हैं। बता दे की मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन जेल में हैं। ज्ञात हो की सोमवार को मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक के लिए CBI की हिरासत में भेजा गया था। वह दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम पद पर थे। वही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्‍येंद्र जैन पहले ही जेल में हैं। सत्‍येंद्र स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री थे। वही बता दे की इन दोनों के अचानक इस्‍तीफे की खबर ने खलबली मचा दी है। इसकी उम्‍मीद कोई नहीं कर रहा था। आप के ये दोनों बड़े नेता हैं। बता दे की 2021-22 की दिल्‍ली आबकारी नीति को लागू करने में भ्रष्‍टाचार के सिलसिले में रविवार को सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। सोमवार को मामले में दिल्‍ली की एक अदालत ने उन्‍हें 5 दिन के लिए CBI की कस्‍टडी में भेजा था। मनीष सिसोदिया के साथ जत्‍येंद्र जैने के इस्‍तीफे की खबर ऐसे समय आई है जब मंगलवार को सिसोदिया की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दे की सिसोदिया के वकील की खिंचाई करते हुए शीर्ष अदालत ने उनसे कहा कि उन्‍होंने राहत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा क्‍यों नहीं खटखटाया।
मनीष सिसोदिया AAP में दूसरे नंबर के नेता
बता दे की केजरीवाल के बाद आप में मनीष सिसोदिया ही सबसे बड़े नेता है। मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग थे। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि उनका काम कौन संभालेगा। केजरीवाल के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं। जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन जैसे मंत्रालय थे, जिन्हें सिसोदिया को सौंप दिया गया था। सिसोदिया के पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी जैसे सबसे अहम विभाग थे।

About Post Author

You may have missed