सीएम CM के सख्त तेवर बेअसर : पटना के बिहटा में शराब की बड़ी खेप बरामद, धंधा जारी है, कार्रवाई का डर!

पटना। पिछले नवंबर 2021 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर एक हाईलेवल समीक्षा बैठक की थी।समीक्षा बैठक में शराबबंदी को धरातल पर सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कई सख्त निर्देश जारी किए गए थे। मगर नतीजा ढाक के तीन पात निकला। राजधानी पटना के बिहटा में कल देर रात पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है।पुलिस तथा उत्पाद विभाग के द्वारा चलाई जा रही स्पेशल एंटी लिकर ऑपरेशन के बावजूद हरियाणा से शराब कितनी बड़ी खेप बिहार के सीमा को पार करते हुए राजधानी पटना तक पहुंच गई। गत वर्ष समीक्षा बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अगर शराब की खेप बिहार के अंदर प्रवेश करती है तथा बिहार के जिस जिले में जिस थाना क्षेत्र में बरामद होती है। वहां पदस्थापित पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मगर सीएम के निर्देश के बावजूद विगत 6 माह से राज्य के कई जिलों में बड़े पैमाने पर शराब की खेपें बरामद हुई। मगर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। नतीजा यह है कि सरकार के द्वारा की जा रही तमाम कोशिशों के बावजूद शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है।

राजधानी के बिहटा में मंगलवार की देर रात मद्य निषेध विभाग की टीम ने 60 लाख से अधिक के शराब जब्त किया है।मद्य निषेध विभाग की टीम ने हरियाणा की ट्रक और शराब के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मद्य निषेध विभाग के अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि यह शराब हिमाचल प्रदेश की निर्मित है और इसे अरुणाचल प्रदेश में बेचा जाना था। नवीन सिंह का यह मानना है कि पिछले कुछ वर्षों से झारखंड और बिहार के कुछ माफिया मिलकर शराब का बड़े पैमाने पर डंपिंग यार्ड बना रखा है।

About Post Author

You may have missed