शराब तस्करी : हाजीपुर में पहले डॉक्टर अब इंजीनियर भी गिरफ्तार, रिटायर्ड डीएसपी की फैमिली,कर्नाटक-हरियाणा से कनेक्शन

पटना। बिहार में लागू शराबबंदी कानून के प्रासंगिकता पर तब प्रश्न चिन्ह लग जाता है। जब एक बेहद पढ़ी-लिखी फैमिली शराब के अवैध कारोबार में लिप्त पाई जाती है। ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। पिछले वर्ष एक डॉक्टर दंपति को शराब के अवैध तस्करी के आरोप में बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था। आज उसी फैमिली के दूसरे बेटे को,जो बेंगलुरु में इंजीनियर बताया जाता है।उसे भी पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। बिहार पुलिस ने हाजीपुर के एक डॉक्टर दंपति को पिछले साल शराब की तस्करी के आरोप में पकड़ा था। आज फिर उसी परिवार का एक अन्य इंजीनियर लड़का जो कि कर्नाटक के बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है। उसे भी शराब के अवैध व्यापार के आरोप में शिकंजे में ले लिया गया है। खासियत यह है कि गिरफ्तार विनीत,जो मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर बताया जाता है,उसके पिता बिहार पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी हैं। पिछले वर्ष गिरफ्त गिरफ्तार विनीत के बड़े भाई विकास तथा डॉक्टर भाभी को पुलिस ने शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था।विनीत की भाभी गया मेडिकल कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा बताई गई थी।हाजीपुर के निवासी रिटायर्ड डीएसपी के फैमिली ने शराब का अवैध कारोबार बड़ी आमदनी के स्रोत को समझ कर आरंभ किया था।

दरअसल गोपालगंज जिले के बरौली में पुलिस से जांच के क्रम में कर्नाटक नंबर एक एंबुलेंस गाड़ी को रोका था। एंबुलेंस की जांच करने पर पुलिस ने पाया कि उसमें बड़ी मात्रा में शराब के कार्टन रखे हुए थे।पुलिस ने मौके से एम्बुलेंस के ड्राइवर को पकड़ा। पुलिस ने मौका ए वारदात पर गिरफ्तार एंबुलेंस ड्राइवर से कड़ी पूछताछ की।पूछताछ के दौरान ड्राइवर के द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर गोपालगंज एवं वैशाली की पुलिस ने हाजीपुर के थाना क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की। जिसके तहत कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत विनीत के धंधे में लिप्त होने की जानकारी सामने आई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि पिछले वर्ष भी हरियाणा से बिहार लाई गई शराब की एक बड़ी खेप हाजीपुर पहुंची थी। जिस मामले में विनीत के बड़े भाई डॉक्टर विकास तथा उसके पत्नी को पुलिस ने उनके मकान से शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया था।विकास के मकान में नीचे से ऊपर तक शराब की खेप को छुपाया गया था। दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया था।कर्नाटक से भेजी गई शराब की खेप को पकड़ने के बाद पुलिस को यह जानकारी हासिल हुई की विकास तथा उसकी पत्नी के गिरफ्तारी के बावजूद रिटायर्ड डीएसपी की फैमिली शराब के अवैध कारोबार का संचालन कर रही थी। भाई-भाभी के जेल जाने के बाद बेंगलुरु में कार्यरत भाई विनीत ने शराब के अवैध कारोबार का कमान संभाला था। फिलहाल पुलिस ने विनीत को भी गिरफ्तार कर लिया है।

About Post Author

You may have missed