PATNA : फुलवारी शरीफ नगर परिषद में सफाई मजदूरों ने हंगामा करते हुए कार्यालय में की तालाबंदी

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। फुलवारीशरीफ नगर परिषद के सफाई मजदूरों ने सोमवार को साफ सफाई कार्य का बहिष्कार करते हुए नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी कर दी। सफाई मजदूरों ने हड़ताल का ऐलान करते हुए नगर परिषद कार्यालय के बाहर हंगामा करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मजदूरों का कहना है कि यहां करीब 200 सफाई मजदूर हैं जो आरके कॉरपोरेशन संवेदक के जरिए यहां साफ सफाई का काम में लगे रहते हैं। प्रदर्शन कर रहे सफाई मजदूरों का कहना है कि पिछले माह का बकाया वेतन नहीं मिला है। इसके अलावा वर्ष 2018 से पीएफ के भुगतान में भारी गड़बड़ी हुई है। इतना ही नहीं कई मजदूरों का करीब 10 वर्ष का पीएफ भुगतान नहीं हुआ है। सोमवार को सुबह से लेकर दोपहर तक साफ सफाई मजदूर हड़ताल पर डटे थे और कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार को हटाने, पीएफ का भुगतान करने  भुगतान में आने वाली गड़बड़ी को दूर करने समेत बकाए एक माह का वेतन अविलंब भुगतान का पुरजोर मांग कर रहे थे। इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि 1 माह के बकाए का भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है। जब कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मनोज कुमार से पूछा गया कि आपके यहां नगर परिषद में कितने सफाई मजदूर हैं तब उन्होंने इसकी जानकारी होने से इंकार कर दिया। हैरानी की बात है कि नगर परिषद में दूसरी बार पदस्थापना के बावजूद कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार को यह भी पता नहीं है कि उनके यहां कितने साफ सफाई मजदूर काम करते हैं। वही नगर परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कई सफाई मजदूरों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह  अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। वह नगर परिषद के सूत्रों का कहना है कि अधिकांश सफाई मजदूरों का दस्तावेज में गड़बड़ी है जिसके चलते ईपीएफ भुगतान में विलंब हो रहा है इस गड़बड़ी को दूर करने में सफाई मजदूरों का भी सहयोग चाहिए इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि बहुत सारे सफाई मजदूरों का गड़बड़ी को दूर किया गया है और बाकी गड़बड़ी वाले सफाई मजदूरों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।

About Post Author

You may have missed