अनिल सहनी ही जदयू उम्मीदवार को हराने में भाजपा को बड़ा योगदान देंगे : सम्राट चौधरी

पटना। बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को कुढ़नी के पूर्व विधायक अनिल सहनी मदद करेंगे। बीजेपी नेता ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता की जीत तय है और इस सुनिश्चित करने में अनिल सहनी का भी साथ मिलेगा। दरअसल राजद विधायक रहे अनिल सहनी की सदस्यता जाने के कारण ही कुढ़नी में उपचुनाव हो रहा है। बीजेपी नेता और बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा जीत हासिल करने वाली है। वर्ष 2015 में भी इसी तरह महागठबंधन ने भले राज्य में बहुमत पाया हो लेकिन तब भी कुढ़नी में भाजपा को जीत मिली थी। एक बार फिर से कुढ़नी में वही होगा। भाजपा फिर से जीत हासिल करेगी। सम्राट चौधरी ने यह भी दावा किया कि कुढ़नी के पूर्व विधायक अनिल सहनी भी भाजपा को साथ देंगे। उन्होंने कहा कि कुढ़नी में अनिल सहनी के पिता और दादा काफी लोकप्रिय रहे हैं। अब अनिल सहनी ही जदयू उम्मीदवार को हराने में भाजपा को बड़ा योगदान देंगे। बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी से मल्लाह समाज नाराज है, इसलिए कुढ़नी में अनिल सहनी हमें सपोर्ट करेंगे।
नीतीश कुमार के पास न नीति है और ना ही सिद्धांत है : सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके हैं। नीतीश कुमार के पास न नीति है और ना ही सिद्धांत है। पिछले 32 वर्षों से बिहार की जनता ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को ही देखा है। पिछले 17 वर्षों से नीतीश कुमार ही बिहार की ड्राइविंग सीट पर हैं। वे 13 साल तक भाजपा के साथ लेकिन भाजपा डिक्की में बैठी थी और नीतीश को ड्राइविंग सीट पर बिहार को आगे बढ़ाने के लिए सौंप रखा था। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश फेल हो चुके हैं। वे नीति और सिद्धांत बदल चुके हैं। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने केदार गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं महागठबंधन की ओर से जेडीयू के मनोज कुशवाहा उम्मीदवार हैं।

About Post Author

You may have missed