गये थे होली मनाने गांव, यहां पटना में फ्लैट्स में चोरों ने उडाये लाखों का माल

जक्कंनपुर के संजय नगर में 6 फ्लैट्स से 50 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी
घरों में रखे कैश और गहने उड़ाए ,खाध्य पदार्थो को भी नही छोड़ा

फुलवारी शरीफ / पटना (अजीत यादव) | पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत संजय नगर में भीषण चोरी की घटना सामने आई है | जहा एक साथ चोरो ने धावा बोलकर 6 फ्लैटस में करीब पचास लाख से अधिक की संपत्ति चुरा कर ले भागे | चोरो ने ऐसे फ्लैट्स को निशाना बनाया है ज्सिमे रहने वाले अधिकांश लोग होली मनाने अपने पाने गाँव गये हुए थे | जब होली में मस्ती करने गये लोगों को पता चला की पटना में उनके फ्लैट्स में चोरी की वारदात हो गयी तो उनके होश उड़ गये | राजधानी पटना में इतनी बड़ी चोरी से पुलिस के माथे पर बल ला दिया | पुलिस की चौकसी की पोल खोलकर रख देने वाली चोरी की इस घटना से बाईपास इलाके में रहने वाले बाशिंदों की नींद उड़ा दिया है | बतया जाता है की लाखो की चोरी में गहने और कैश के अलावा कई मंहगे सामान को चोर ले गए। इतना ही चोरो ने खाद्य पदार्थो आटा चावल और तेल तक को नही छोड़ा | चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिलते ही पुलिस टींम पहुंची और तफ्शीश में जुट गयी | पुलिस ने इस घटना को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया| इस चोरी के बारे में स्थानीय लोगो ने आशंका जाहिर किआ है की इसमें स्थानीय बदमाशो का हाथ हो सकता है | पुलिस ऐसे लोगों की लिस्ट खोजने में लगी है जो पहले भी चोरी में शामिल रहे हैं और अभी संजय नगर इलाके में ही रह रहे हैं | जिस स्टाईल में चोरी की वारदात हुई है उससे साफ़ लगता है की इसमें स्थानीय चोरो का हाथ है | जिन्हें जैसे ही मालुम हुआ की कौन कौन लोग होली में अपने गाँव जाने के लिए निकल गये उनके फ्लैट्स को निशाना बनाया गया | सबसे पहले चोरो ने एक प्रोफेसर के फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया | उसके बाद दूसरी घटना होटल पनास के एडमिन मैनेजर के फ़्लैट में हुई | यहाँ चोरो ने फ़्लैट मालिक सुमित के फ्लैट में 70 हजार संपत्ति चुरा लिए | बेख़ौफ़ चोरो ने इसके बाद अपना तीसरा शिकार तीसरी जिस फ्लैट में को बनाया वहा के मालिक होली में गाँव गये हुए हैं | यह चोरी की बड़ी बारदात पटना बस स्टैंड बाईपास से नजदीक संजय नगर के आरके निवास में घटी है । चोरो का दल यही नही रुका बल्कि इसके बाद कुमार ठाकुर के घर मे भी चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला | चोरो ने यहाँ एक लाख से ऊपर की की संपत्ति चुरा कर ले भागे है |प्राइवेट इंजीनियर का काम करने वाले शैलेन्द्र कुमार के फ्लैट्स में भी चोरो ने धावा बोला और यहा से कीमती मंगल सूत्र दो हीरे की अंगूठी के साथ ही 5 सोने की अंगूठी सहित 30 हजार नगदी भी चोरो ने उड़ा लिया | पुलिस के पास अबतक जो अपडेट्स है उनके अनुसार कुल मिला के चोरो ने पचास लाख से अधिक का संपत्ति चुरा कर चम्पत हो गये |

About Post Author

You may have missed