PATNA : पालीगंज थाने में हुई महिला व बाल सुरक्षा पैनल को गठन करने को लेकर बैठक

पटना,पालीगंज। सोमवार को स्थानीय थाना परिसर में आंगन ट्रस्ट की ओर से महिला व बाल सुरक्षा पैनल को गठन करने को लेकर बैठक किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पालीगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता ने किया। वही इस बैठक में पूरे प्रखण्ड क्षेत्र के सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया। वही बैठक में मौजूद आंगन ट्रस्ट के राज्य प्रशिक्षक कल्पना कुमारी व इरम ने महिलाओं को साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए उससे बचाव सम्बन्धित बातें बताई। साथ ही मोबाइल से होनेवाले लाभ व हानि के बारे में भी बतलाई। वही इस मौके पर उन्होंने बताई की सभी थाने परिसर में महिलाओं की एक बैठक कर कमिटी की गठन की जाएगी जो सप्ताह में एक दिन पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठकर महिलाओं व बच्चों से सम्बंधित मामलों में उचित राय विमर्श करेगी। वही इस कमिटी में 10 से 12 महिलाएं व 5 से 6 किशोरियां होंगी। वही इस मौके पर गुड़िया कुमारी, मंजुला कुमारी, मुस्कान कुमारी, रेखा कुमारी, कंचन कुमारी, गजाला प्रवीण, गीता कुमारी व खुशबू कुमारी सहित अन्य महिलाएं व किशोरियां मौजूद थी।

About Post Author

You may have missed