नालंदा : साइबर ठगों ने लोन दिलाने के नाम 12 से अधिक लोगों से ठगी, पीड़िता लोगों सूचना लिखने पहुंचे उद्योग विभाग

नालंदा। बिहार के नालंदा में साइबर ठगों ने इस बार उद्योग विभाग के 12 से अधिक लाभुकों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी की है। वही ठगी के शिकार हुए पीड़िता लोगों ने शनिवार को जिला उद्योग विभाग पहुंचकर महाप्रबंधक से इसकी लिखित शिकायत की। वही ठगी के शिकार हुए हिलसा के सैदनपुर गांव निवासी इंद्रेश कुमार की पत्नी रेणू देवी ने कॉपी निर्माण तो बिहारशरीफ के पटेल नगर निवासी लवली कुमारी ने कंप्यूटर दुकान के लिए, बिहारशरीफ की अर्चना देवी ने आटा चक्की मिल के लिए लोन की आवेदन उद्योग विभाग में दी थी। वही इसी बीच इन लोगों से 9647662770 और 8274854017 मोबाइल नंबर से उद्योग विभाग के कर्मी के नाम पर कागज में कुछ त्रुटि होने की बात बताकर लोन पास कराने के लिए 4250 रुपए बैंक खाते में जमा करवाया गया।

वही इनलोगों ने जब रुपए दे दिए तब उसके बाद पुनः 7000 हजार की मांग की गयी। वही तब सभी लोग शिकायत करने महाप्रबंधक के पास पहुंचे। वही इसके बाद साइबर ठगी का खुलासा हुआ। वही जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विशेश्वर प्रसाद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी आवेदन कर्ता को लोन दिलाने के नाम पर विभाग द्वारा राशि की मांग नहीं की जाती है। यदि इस तरह की कोई रुपए की मांग करें तो तुरंत इसकी शिकायत स्थानीय थाना या विभाग को दें। वही साइबर ठगों द्वारा झांसा देकर रुपए की ठगी किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed