दो वर्ष बाद धूमधाम से मनाई जाएगी उलार्क सूर्य मंदिर परिसर में चैती छठ पर्व

दुल्हिन बाजार। ‘धूमधाम से मनाई जाएगी उलार्क सूर्य मंदिर परिसर में चैती छठ पर्व। व्रतियों की सुविधाओं का होगा पूरी प्रबंध’। यह निर्णय गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के उलार गांव स्थित विश्व प्रसिद्ध व ऐतिहासिक उलार्क सूर्य मंदिर परिसर में चैती छठ पूजा के आयोजन को लेकर पलीगंज एसडीओ की ओर से बुलाई गई बैठक के दौरान लिया गया।
आगामी चैती छठ पर्व को लेकर दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के उलार गांव स्थित उलार्क सूर्य मंदिर परिसर में पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार ने एक बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार ने किया। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छठ पूजा के दौरान पहुंचने वाले व्रतियों की सुविधाओं को देखते हुए महत्वपूर्ण सलाह दिया। वहीं बैठक में व्रतियों के सुविधा को देखते हुए सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सीय ब्ययवस्था, लाइटिंग व सफाई सहित अन्य व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। मौके पर मौजूद पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि दो वर्ष कोरोना को लेकर पर्व के आयोजन पर पाबंदी रहने के बाद इस वर्ष पुन: आयोजन की जा रही है।
वहीं मंदिर के संरक्षक सह प्रधान पुजारी अवध बिहारी दास जी महाराज ने बताया कि स्थिति को देखते हुए प्रत्येक वर्ष से इस वर्ष चैती छठ पूजा के दौरान अधिक श्रद्धालुओं को जुटने का संभावना है।
बैठक में मंदिर के संरक्षक सह प्रधान पुजारी अवध बिहारी दास जी महाराज, पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार, दुल्हिन बाजार सीओ नागेंद्र कुमार, बीडीओ संजय सिंह, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, सरपंच रजनीकांत, मुखिया कृष्ण मोहन पासवान, सहायक पुजारी आनन्द बाबा, सोपालजी, कल्याणजी, गौतम पाठक, दिलीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author