October 1, 2023

PATNA : दुर्गोत्सव धूमधाम से मनाया जाने को लेकर बैठक

पटना(अजीत)। संपतचक प्रखंड अंतर्गत एकतापुरम (भोगीपुर) मे निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी ग्रींस के निवासियो द्वारा परिसर मे आदर्श दुर्गोत्सव आयोजन समिति 2023 के तत्वावधान मे दुर्गा पूजा की तैयारी संपूर्ण पावनता के साथ हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय मंगलवार को आयोजित बैठक में लिया गया है। वही इस आयोजन को सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए एक 18 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। पुजनोत्सव के मार्गदर्शन के लिए आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक के लिए अरुण मांझी पूर्व (विधायक) सह सदस्य राज्य महादलित आयोग, बिहार सरकार, संरक्षक- सुखदेव सिंह, वयोवृद्ध समाजसेवी एवं पुलवामा (जम्मू) आतंकवादी हमले मे शहीद सैनिक संजय कुमार सिंहा की धर्म-पत्नी शकुंतला देवी उर्फ बेबी देवी को सह संयोजक के रुप मे ससम्मान आग्रह किया गया है। आयोजन समिति के सदस्य-संजय पांडे(मोटा भाई), विनय कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, सुजीत कुमार झा, मोनिका, विकास कुमार, सुरेश कुमार पासवान, मुकुल कुमार, प्रेमचंद कुमार सिंह, गौतम ग्यानेन्द्र, राहुल कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, रामकृष्ण, मनोज कुमार सिंह, हरीजी, विजय कुमार सिंह व राकेश कुमार बनाए गए हैं।

About Post Author

You may have missed