PATNA : बायो कमपोस्टर का नगर सभापति ने किया उद्घाटन

पटना(अजीत)। फुलवारीशरीफ के वार्ड संख्या 21 नया टोला नहर पर वार्ड संख्या 23 इसोपूर पानी टंकी पर लगे कमपोस्टर का उद्घाटन फीता काटकर नगर सभापति मो। अफताब आलम ने किया। यह कार्यक्रम आगा खान फाउंडेशन एवं ग्राम स्वराज समिति व वित्तीय सहयोग यूरोपीयन यूनियन की ओर से किया गया। वही इस अवसर पर नगर सभापति मो। अफताब आलम ने बताया कि कमपोस्टर लगने से उस वार्ड के लोगों को बहुत फायदा होगा की अब घर का गीला कचरा कहीं और नहीं बल्कि कमपोस्टर मे डालेंगे। उस गीले कचरे से जैविक खाद तैयार होगा। साथ ही इधर उधर जो गीला कचरा फेंकते थे अब वो खाद के रूप मिलेगा जिससे वार्ड स्वच्छ और सुंदर बनेगा। यहां 220 घरों का गीला कचरा से आसानी से जैविक खाद निर्माण होगा। नगर परिषद को जैविक खाद से रेवेन्यू प्राप्त होगा। वही इसको लग जाने से उस वार्ड के लोग काफी खुश है।