मुजफ्फरपुर मामले में बड़ी सफलता-सीबीआई के समक्ष आत्मसमर्पण किया ब्रजेश ठाकुर की ‘राजदार’ मधु ने

मुजफ्फरपुर।मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका अल्पवास गृह मामले की जांच में आज सीबीआई को बड़ी सफलता मिली है। हालांकि यह सफलता किसी की गिरफ्तारी अथवा सुराग की नहीं बल्कि मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर की ‘राजदार’ मानी जाने वाली फरार मधु का सीबीआई के समक्ष आत्मसमर्पण करने का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित मामले में अभी तक सीबीआई मधु नामक औरत के तलाश में कई राज्यों तथा नेपाल तक का खाक छान चुकी थी। मगर सीबीआई मधु को गिरफ्तार करने में सफल नही हो सकी।मधु के बारे में कोई ठोस सुराग भी नही हासिल हो सका।मगर आज एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत मधु ने खुद चलकर सीबीआई के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।बताया जाता है कि सीबीआई के दबिश से परेशान होकर मधु ओपन करने मजबूर हो गई। सूत्रों के मुताबिक मधु के आत्मसमर्पण करने से मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित अल्पवास गृह मामले की मुकम्मल जांच में सीबीआई को बहुत सहयोग मिलेगा।उल्लेखनीय है की मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका अल्पवास गृह कांड के जांच के सिलसिले में सीबीआई ने मुजफ्फरपुर के उमा मार्केट स्थित शिवम मेंस पार्लर में छापामारी किया था। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को बहुत पहले गुम हो चुकी नंदिनी नाम की युवती की तलाश थी। नंदिनी के तलाश में सीबीआई ने मुजफ्फरपुर के कई मेंस पार्लरों को टारगेट में लिया गया।बताया जाता है कि नंदिनी भी पहले अल्पवास गृह से गायब हो चुकी थी। जो किसी मेंस पार्लर में काम करने लगी थी। उससे मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मामले में सीबीआई को कई सुराग मिलने की उम्मीद है।इसी कारण सीबीआई ने ब्यूटी पार्लर में छापेमारी कर वहां उपस्थित संचालक एवं अन्य कर्मचारियों से पूछताछ किया। बताया जाता है कि नंदिनी नाम की लड़की करीब दो ढाई साल पहले मुजफ्फरपुर स्थित उसी बालिका गृह फरार हो गई थी।

About Post Author

You may have missed