छपरा में सामने आया फिर जहरीली शराबकांड का मामला : दो मजदूरों की मौत, चार की हालत गंभीर

पटना। बिहार के छपरा में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं चार लोगों की तबीयत खराब बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात कही जा रही है। यह घटना जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के जीपूरा और रामदास पुर गांव की है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गयी है। बताया जा रहा हैं की सोमवार की रात कुछ मजदूरों ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया था। शराब पीने के कुछ देर बाद ही एक-एक कर सब की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसमें दो लोगों की इलाज से पहले ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग बीमार हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि ये मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वही बीमार मजदूरों के मुताबिक़ उन्होंने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। बता दें कि इसके पहले भी छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इसके बावजूद मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। लेकिन आये दिन बिहार में इस तरह की घटनाएं आम हो गई है। जहरीली शराब राज्य में अब तक कई लोगों की जान ले चुकी है।

About Post Author

You may have missed