पटना में अनियंत्रित कार ने 3 लोगों को कुचला; एक की मौत, दो जख्मी

पटना। पालीगंज में बीते रविवार को थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास सड़क किनारे दरवाजे पर बैठी दो महिला सहित एक बच्ची को अनियंत्रित होकर एक कार रौंद दिया। इस हादसे में एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी। वही दूसरी महिला व एक बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गयी। वही घायलों को इलाज के लिए पालीगंज अनुमण्डल अस्पताल से पटना पीएमसीएच भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित मायके में आई दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मिटोला गांव निवासी बिहारी यादव के 50 वर्षीय पत्नी पनपतिया देवी फतेहपुर गांव निवासी कृष्णा यादव की 50 वर्षीय पत्नी सुगिया देवी के साथ अपने दरवाजे के आगे बैठी थी। वही फतेहपुर गांव निवासी अमित कुमार के 3 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी पास में खेल रही थी। उसी समय वहां से गुजर रही बीआर 01 बीएफ 3456 नम्बर की एक कार पास आकर गड्ढे में फंस गई। कार जैसे ही गड्ढे से बाहर निकली की उसी समय अनियंत्रित होकर दरवाजे के पास बैठी महिलाएं व बच्ची को रौंद दिया। इस हादसे में पनपतिया देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि सुगिया देवी व नेहा कुमारी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। जबकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालिगंज पुलिस शव को कब्जे में ले लिया व दोनों घायलों को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां से घायलों की गम्भीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया। वही पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर थाने लाई है। इस सम्बंध में पालीगंज पुलिस ने बताया कि कार चालक को भी कब्जे में ले लिया गया है। वही शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि पनपतिया देवी की मायके पालीगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी सिद्धनाथ यादव के घर मे था। वही पनपतिया देवी कुछ दिनों पूर्व एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए फतेहपुर गांव में आई हुई थी।

About Post Author

You may have missed