रेलवे में वैकेंसी नही निकलने पर नवादा में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, कहा- सरकार बहाली करे नहीं तो होगा आंदोलन

नवादा। बिहार के नवादा जिलें में रेल मंत्रालय से नाखुश रेलवे अभ्यर्थियों ने आज सुबह शांतिपूर्ण आंदोलन किया। वही सैकड़ों की संख्या में रहे अभ्यार्थियों ने एकत्रित होकर नवादा रेलवे स्टेशन पर जाकर अपनी मांगों के समर्थन को लेकर प्रदर्शन करना चाहे, तभी सूचना के बाद नवादा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर अभ्यार्थियों को समझा-बुझाकर शांत किया। वही उसके बाद अभ्यार्थियों ने सीधा प्रजातंत्र चौक पर आकर अपनी मांगों को रखा। वही रेलवे के अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि रेलवे में लगभग 6 वर्षों से कोई बहाली नहीं किया जा रहा है। वर्ष 2019 से महज खानापूर्ति किया जा रहा है। लाखों अभ्यार्थी इन्तेजार में है कि बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकलेगी, लेकिन इस बीच में मात्र 6 हजार सीटों की बहाली निकाली गयी, जो ऊंट के मुंह में जीरा के फोरन माफिक है। हालंकि, जिला प्रशासन के समझाने के बाद सभी आंदोलनकारी अभ्यार्थी शहर का पैदल मार्च करते हुए नवादा समाहरणालय के समीप प्रजातंत्र चौक पर धरने पर बैठ गए व अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए और अपनी-अपनी बातों को शांतिपूर्ण तरीके से रखा। प्रदर्शन कर रहे है अभ्यार्थी दीपक कुमार ने कहा कि अविलंब बहाली नहीं निकाली जाती है, तो हमलोग पुरे बिहार में उग्र प्रदर्शन करेंगे। वही इस मौके नवादा सदर SDPO अखिलेश कुमार, DSP अजय कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद होकर अभ्यार्थियों को समझाकर धरना शांत कराने में लगे हैं। इस बाबत अभ्यार्थियों ने अपनी मांगों का लिखित पत्र उपस्थित अधिकारियों को सौंपा।

About Post Author

You may have missed