पटना विमेंस कॉलेज में कैबिनेट चुनाव संपन्न : पत्रकारिता विभाग का रहा जलवा, भूगोल विभाग की सौम्य बनी प्रीमियर

पटना। पटना विमेंस कॉलेज में शुक्रवार को हुए कैबिनेट इलेक्शन में पत्रकारिता विभाग का जलवा दिखा है। बता दे की 5 में से 2 पदों पर पत्रकारिता विभाग ने बाजी मारी है। वही प्रीमियर पद पर भूगोल विभाग की सौम्य श्रीवास्तव ने जीत हासिल की। वही जनरल सेक्रेटरी पद पर बीकॉम विभाग की मून भारद्वाज, कल्चरल सेक्रेट्री के लिए पत्रकारिता विभाग से शैलजा झा, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी पद पर फिजिक्स विभाग से स्वीटी कुमारी और एनवायरमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी पद पर पत्रकारिता विभाग से तेजस्वी कुमारी ने जीत हासिल की। वही इस कैबिनेट चुनाव में 5 पदों पर 19 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। पटना विमेंस कॉलेज में प्रीमियर, जनरल सेक्रेटरी, कल्चरल सेक्रेट्री, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी और एनवायरमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी पद पर मतदान हुआ है। प्रीमियर पद के लिए 3, जनरल सेक्रेटरी के लिए 4, कल्चरल सेक्रेटरी के लिए 3 और स्पोर्ट्स के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। 1700 मतदाताओं में से 1318 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनीता ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से कॉलेज में मतदान शुरू हुआ है। वही दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ। वही इस कैबिनेट चुनाव में उतरी छात्राओं ने 14 मार्च को नॉमिनेशन भरा था। वही इसके बाद बुधवार 15 मार्च को कॉलेज के अंदर जमकर प्रचार-प्रसार किया। पोस्टर, बैनर के साथ स्लोगन लिखकर अपने पक्ष में बोट मांगा। इसके बाद 16 मार्च को कॉलेज प्रशासन द्वारा उन्हें आराम दिया गया। शुक्रवार को इलेक्शन हुआ है।

About Post Author

You may have missed