पटना में फिर अवैध अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, नेहरू नगर इलाके से होगी शुरुआत

  • राजापुर से लेकर बांस घाट तक अवैध निर्माण पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बीते कुछ महीनों पहले राजीव नगर में प्रशासन के द्वारा चलाया गया अतिक्रमण अभियान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से पटना जिला प्रशासन राजधानी पटना मे अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बुलडोजर चलाने जा रहा है। वही इस बार नेहरू नगर और उससे सटे इलाकों में बुलडोजर चलाने जा रहा है। दरअसल इस इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लोगों ने घर बना रखा है और अब सरकार इसी जमीन की वापसी की प्रक्रिया में जुट गई है। चंद दिनों पहले यह खबर आई थी कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में सरकार ने एक्शन की रणनीति बनाई है। अब नेहरू नगर में पानी टंकी के पास सरकारी जमीन पर लोगों ने जो अवैध निर्माण कर रखा है, उस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो रही है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को अवैध निर्माण हटाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पटना नगर निगम और अंचल की टीम ने इस इलाके का जायजा लिया है। अधिकारियों के मुताबिक पाटलिपुत्र थाना और वन विभाग कार्यालय के बीच रोड के उत्तर तरफ पानी टंकी है, यहां सरकारी जमीन पर डेढ़ 150 ज्यादा लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। इसमें पक्के मकान से लेकर खटाल और अन्य तरह का अवैध निर्माण शामिल है। अधिकारियों ने इस इलाके का जायजा लिया और आज से अवैध निर्माण करने वाले लोगों को रेड मार्किंग की जाएगी। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद बुलडोजर से अवैध निर्माण हटाया जाएगा।
राजापुर से लेकर बांस घाट तक अवैध निर्माण पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
नेहरू नगर के अलावे राजापुर पुल और बांस घाट के बीच भी अवैध निर्माण पर सरकार की नजर टेढ़ी है। इस जमीन पर पिछले 4 दशकों से अतिक्रमण रहा है लेकिन पिछले दिनों नापी कराई गई और इस दौरान अवैध निर्माण वालों की पहचान की गई है। यहां 90 अवैध निर्माण पाए गए हैं, इनको भी हटाया जाना है। जिला परिषद की जमीन पर राजापुर पुल से बांस घाट के बीच पहलवान घाट, दुजरा मोहल्ला शामिल है। अशोक राजपथ से 25 फीट उत्तर पटना सुरक्षा बांध के अंदर बड़ी तादाद में अतिक्रमण पाया गया है।

About Post Author

You may have missed