देश में फिर से रेल बजट को अलग से लाये केंद्र सरकार : सीएम नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज अपने गृह जिले नालंदा के दौरे पर हैं। जहां विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार से बड़ी मांग कर दी है। सीएम नीतीश ने कहा कि भारत सरकार को फिर से रेल बजट अलग से लाना चाहिए। वहीं रेल विभाग में मोदी सरकार के नौकरी दिए जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि रेल विभाग में सब दिन से नौकरी मिलते रहती थी। ये नया कुछ थोड़े ही है। रेल बजट खत्म करने पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब उन्होंने रेलवे विभाग का मंत्री बनाया तो उन्होंने बहुत सारे काम किए और उस समय रेल बजट पर रात-रात भर संसद में चर्चा होती थी। पर पता नहीं अभी की सरकार ने रेल बजट को ही खत्म कर दिया है। वे तो चाहतें हैं रेलवे का बजट अलग से फिर से शुरू किया जाना चाहिए। यानी कि नीतीश कुमार ने मांग की है कि भारत सरकार को फिर से रेल बजट अलग से लाना चाहिए। वहीं जाति आधारित गणना पर बिहार सरकार को राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई में याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि इससे उनकी सरकार का मनोबल बढा है। और इस गणऩा से काफी लाभ मिलेगा। कुछ लोगों ने निकाय चुनाव को भी रोकने की कोशिश की थी,पर उनलोगों ने कोर्ट के आदेश के अऩुसार चुनाव कराया और अभी नगर सरकार ने काम भी करना शुरू कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज अपने गृह जिले नालंदा के दौरे पर हैं।

About Post Author

You may have missed