नवादा में दम घुटने के कारण एक परिवार के 6 लोग हुए बेहोश, एक महिला की गई जान

नवादा। बिहार के नवादा में दम घुटने के कारण एक ही परिवार के 5 लोग बेहोश हो गए और एक ही मौत हो गई है। यह घटना जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डूंगरी गांव का बताया जा रहा है। नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डूंगरी गांव में दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोग बेहोश हो गए। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक महिला कमला देवी की मौत हो गई। वहीं, दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि, परिवार के सुधा राजवंशी की मौत हो गई थी। जिसका शव जला कर सभी लोग घर वापस लौटे थे और सभी लोग एक ही कमरे में सो गए। सुबह काफी लेट हो जाने के बाद लोग कमरे से बाहर नहीं निकले तो आसपास के गांव के लोग घर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था। वही इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। जहां देखा गया कि, सभी पांचों लोग बेहोश है। तभी आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वही 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, इस घटना को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि, ये लोग 2 दिनों से खाना नहीं खाए थे और एक ही कमरे में सभी लोग सोए हुए थे ,जिसके बाद दम घुटने से सभी की ऐसी हालत हुई है। फिलहाल ऑक्सीजन लगाया गया है और सभी का इलाज चल रहा है।

About Post Author

You may have missed